राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना।

बालाजी मेरे घर आना बालाजी मेरे घर आना।

राम भगत हनुमान💐💐💐💐💐💐।

बाबा तेरे पैर मेरे घर पड़ जाएंगे।

तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ जाएगा।

एक बार बनके मेहमान बालाजी मेरे घर आना।

राम भगत हनुमान💐💐💐💐💐💐।

आज सारी रात बाबा बजेंगी शहनाई।

ज्योत जलेगी और बाटुंगी मिठाई।

कर दो हमारा बेड़ा पार बालाजी मेरे घर आना।

राम भगत हनुमान💐💐💐💐💐💐।

आज सारी रात बाबा भजन सुनाएंगे।

नाचेंगे गाएंगे धुम मचाएंगे।

ये है तुम्हारी पहचान बालाजी मेरे घर आना।

राम भगत हनुमान💐💐💐💐💐💐।

भगतो कि अर्जी पे मोहर लगाएंगे।

मोहर लगाए बाबा दर्श दिखाएंगे।

कर दो हमारा कल्याण बालाजी मेरे घर आना।

राम भगत हनुमान💐💐💐💐💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *