
भोले मेरी कुटिया मे आना पड़ेगा । आकर के दर्शन दिखाना पड़ेगा ।
तुम तो हो भगवन मै हूँ पुजारिन ।
पुजा वाला रिश्ता निभाना पड़ेगा ।
भोले मेरी 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐।
तुम हो भोले परमेश्वर स्वामी ।घट-घट के तुम अन्तरयामी। दासी को जलवा दिखाना पड़ेगा।
भोले मेरी 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐।
जन्म-जन्म की मै हूँ भटकी ।द्वारे तेरे आए अटकी ।
दासी को पार लगाना होगा।
भोले मेरी 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐।
द्वार तेरे आके मै मजबूर हो गई।दिल मेरा थाम गया आँख मेरी रो गई। दासी को रस्ता दिखाना पड़ेगा।
भोले मेरी 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐।
जिद्द है तुम्हारी तो जिद्द है हमारी।रुठे हुए भक्तों को मनाना पड़ेगा।
भोले मेरी 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐।
0 Comments