आओ हमारे घर मे पधारों-2

गजानन कर दो बेड़ा पार।

आओ हमारे घर मे पधारों-2

है आपका इंतजार गजानन कर दो💐💐।

गौरी लाला अर्ज सुनो तुम।

राह निहारे कब से है हम।

तेरे दर्श को नैना तरसे-2

मत करना इंतजार गजानन कर दो💐💐।

आओ हमारे घर मे पधारों-2

है आपका इंतजार गजानन कर दो💐💐।

मुसक सवारी चढके आना।

सोए हमारे भाग जगाना।

मोदक का तेरा भोग लगाया-2

सजा दिया दरबार गजानन कर दो💐💐।

आओ हमारे घर मे पधारों-2

है आपका इंतजार गजानन कर दो💐💐।

सबसे पहले तुम्हें मनाए।

ब्रह्मा विष्णु तुमको ध्यावे।

देवों मे तुम देव बडे हो-2

गणपति सरकार गजानन कर दो💐💐।

आओ हमारे घर मे पधारों-2

है आपका इंतजार गजानन कर दो💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *