मुझे श्याम से मिलादे ओ राधा रानी।

ओ राधा रानी ओ राधा रानी।

मुझे श्याम💐💐💐💐💐💐💐।

मोर मुकुट याके सिर पे सोहे।

गल वैजयंती माला सोहे।

 उसके दर्श करा दे ओ राधा रानी ।

मुझे श्याम💐💐💐💐💐।

यमुना तट पे रास रचावे।

ग्वालों के संग गैया चरावे।

उस ग्वाले से  मिलादे ओ राधा रानी।

मुझे श्याम💐💐💐💐💐💐।

तु तो श्याम का जाने ठिकाना।

कब रहे घर मे कब रहे बाहर।

मुझे भी दिखा दे तु उसका ठिकाना।

मुझे श्याम💐💐💐💐💐।

तेरे ईक इशारे पे श्याम दौड़ा आवे।

राधे तु है श्याम की धड़कन।

मेरी सुनले पुकार ओ राधा रानी।

मुझे श्याम💐💐💐💐💐💐


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *