
शिव बडे बुढे गौरा मेरी छोटी।
गौरा मेरी छोटी बेटी मेरी छोटी।
बेटी मेरी छोटी लली मेरी छोटी।
शिव बडे💐💐💐💐💐💐।
इस घर मे नहीं सांस ननदिया।
कौन करेगा वाकि रोटी गौरा मेरी छोटी।
शिव बडे💐💐💐💐💐💐।
इस घर मे नहीं दोरानी जेठानी।
कौन करेगा वाकि चोटी गौरा मेरी छोटी।
शिव बडे💐💐💐💐💐💐💐।
ऊचे पर्वत बासा इनका ।
कैसे चढेगी मेरी बेटी गौरा मेरी छोटी।
शिव बडे💐💐💐💐💐💐💐।
बुढे वर से कोई मत ब्याहियो।
चाहे जगत कहे खोटी गौरा मेरी छोटी।
शिव बडे💐💐💐💐💐💐💐।
बाबा हो गए सोलह बरस के।
मैना ने ब्याह दई बेटी गौरा मेरी छोटी।
शिव बडे💐💐💐💐💐💐💐।
0 Comments