तन मन धन बाबा तुम पे बलिहार है ।

आजा मेरे भोले बाबा तेरा इंतजार है -2।

भोले के मन्दिर मे पूजा करने जाऊंगी।

रो-रो के अपनी कहानी सुनाऊंगी।

सिर पे रख दो हाथ बाबा तेरे हाथ बात है।

आजा मेरे💐💐।तन मन💐💐💐।

आजा मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।

भोले के मन्दिर मे काली घटा छाई है।

पूजा करनेवालो को मस्ती सी छाई है।

कभी-कभी दिन है तो कभी-कभी रात है।

आजा मेरे💐💐।तन मन💐💐💐।

आजा मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।

भोले के मन्दिर मे शतरंज बिछाऊंगी।

बाजी के बदले मे दिल को लगाऊंगी।

कभी-कभी जीत है तो कभी-कभी हार है।

आजा मेरे💐💐।तन मन💐💐💐।

आजा मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *