गुरुदेव सांवरिया मेरे

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे
तेरे बिना मेरा है कौन यहाँ
प्रभु तुम्हे छोड़ मैं जाऊं कहां
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे…
मेने जनम लिया जग में आया
तेरी कृपा से यह नर तन पाया
तूने किये उपकार घनेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे…
मेरे नैना कब से तरस रहे
सावन भादो है बरस रहे
अब छाए घनघोर अँधेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे…
प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ
अब और ना मुझको तरसाओ,
काटो जनम मरण के फेरे,
गुरुदेव सांवरिया मेरे…
मेरा सच्चा मार्ग छूट गया
मुझे पांच लुटेरों ने लूट लिया
मैंने यतन किये बहुतेरे
गुरुदेव सांवरिया मेरे..
तूने लाखों पापी तारे,
नहीं कोई गुण दोष विचारे,
खड़ा भिक्षु द्वार पे तेरे
0 Comments