
माँ बापा की घनी लाडली -2। करने चला सगाई खटक मेरे डमरू वाले कि खटक मेरे शंकर भोले कि।
एक बन चाला दो बन चाला-2 ।भोले के करी सगाई खटक मेरे डमरू वाले की -2 ।
लगन लिखा दिया बान बैठा दिया -2 ।बारोठी की तैयारी खटक मेरे डमरू वाले कि -2 ।
जब भोले कि निकली निकासी -2 ।बैल सवारी आई खटक मेरे डमरू वाले की -2 ।
जब भोला बारोठी पे आया – 2 ।भुता की लाया टोली खटक मेरे डमरू वाले की -2 ।
जब मेरी माँ ने दूध पिलाया – 2 । काली नाग लहराई खटक मेरे डमरू वाले कि – 2 ।
सखी सहेली करें आरता -2 । नाग गले लहराया खटक मेरे डमरू वाले कि -2
जब भोले ने माला डाली -2 ।देवता ने खुशी मनाई खटक मेरे डमरू वाले की -2 ।
जब गौरा ने माला डाली -2 ।फुलों की वर्षा आई खटक मेरे डमरू वाले -2 ।
फेरा भी हो लिया बिदा भी हो लई -2 ।करें पर्वत की तैयारी खटक मेरे डमरू वाले की -2 ।
पर्वत ऊपर भोला बैठा -2 । सगं मे गौरा माई खटक मेरे डमरू वाले की -2 ।
0 Comments