हरी जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना।

खेती बुआई मैंने तेरे नाम की ।

हरी जी इसे मेरे भरोसे मत छोडना।

गुरु जी 💐💐💐💐💐💐💐💐।

गहरी नदियाँ नाँव पुरानी ।

गुरु जी मुझे बीच भँवर  मत छोडना ।

हरी जी 💐💐💐💐💐💐💐💐।

तु मेरा सेठ है तु ही साहुकार है।

हरी जी मेरे ब्याज पे ब्याज  मत जोड़ना।

हरी जी 💐💐💐💐💐💐💐💐।

दासी की विनती सुन लीजे।

हरी जी मेरा हाथ पकड़ मत छोडना ।

हरी जी 💐💐💐💐💐💐💐💐।

पापी दुनिया मे रहना मुश्किल ।

हरी जी मेरा पल्ला पकड़ मत छोडना ।

हरी जी 💐💐💐💐💐💐💐💐।

Categories: Ram bhajan

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *