
गणपत जिनका नाम है प्रथम स्थान है।
ऐसे गणपति भगवन को बार बार प्रणाम है।
शंकर जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है।
ऐसे गौरी शंकर को बार बार प्रणाम है।
ब्रह्मा जिनका नाम है देवलोक मे धाम है।
ऐसे सरस्वती ब्रह्मा को बार बार प्रणाम है।
विष्णु जिनका नाम है सागर जिनका धाम है।
ऐसे लक्ष्मी नारायण को बार बार प्रणाम है।
राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है।
ऐसे सीताराम को बार बार प्रणाम है।
कृष्ण जिनका नाम है मथुरा जिनका धाम है।
ऐसे राधेश्याम को बार बार प्रणाम है।
दुर्गा जिनका नाम है जम्मू जिनका धाम है।
ऐसी दुर्गा मैया को बार बार प्रणाम है।
हनुमत जिनका नाम है सालासर जिनका धाम है।
ऐसे अंजनी नंदन को बार बार प्रणाम है।
जहारवीर जिनका नाम है मेड़ी जिनका धाम है।
ऐसे गोगा पीर बार बार प्रणाम है।
साईं जिनका नाम है शिरड़ी जिनका धाम है।
ऐसे साई बाबा को बार बार प्रणाम है।
0 Comments