
हाथों मे प्रसाद है मेरे बाबा तुम्हारा
मेरे बाबा तुम्हारा।
कैसे पड़ु मै चरण तुम्हारे-2
सोच सोच के हारा हाथों मे प्रसाद💐💐💐।
ऐसे ही बस सावरे मुझको गले लगाओ।
मेरे हाथ गिरे है गोदी मुझे उठालो।
थोड़ा सा मुझे प्यार दे दो-2
अपने हाथों द्वारा हाथों मे प्रसाद💐💐💐।
कैसे पड़ु मै चरण💐💐💐💐💐💐।
क्यों तुम हसं रहे हो इतना मुझे बताओ।
लखदातार हो मेरे इतना ना तरसाओ।
करो ना व्याकुल बहने लगेगी-2
आखों से आसूं धारा हाथों मे प्रसाद💐💐💐।
कैसे पड़ु मै चरण💐💐💐💐💐💐।
मै मोहन तुम श्याम हो फिर क्यों लीला करता।
मुझको गले लगाके क्यु ना दुखड़े हरता।
दे दे बाबा मै भी पालू-2
जीवन का सुख सारा हाथों मे प्रसाद💐💐💐।
कैसे पड़ु मै चरण💐💐💐💐💐💐।
0 Comments