तुम्हें कैसे मनाऊ हनुमत मै आ जाओ

मेरे किर्तन मे।

जब सीता का हरण हुआ था।

तुने पता लगाया पल भर मे आ 

जाओ मेरे किर्तन मे।

तुम्हें कैसे मनाऊ💐💐💐💐💐💐।

जब बाली संग हुई लड़ाई।

तुने बाली मरवाया पल भर मे आ 

जाओ मेरे किर्तन मे।

तुम्हें कैसे मनाऊ💐💐💐💐💐💐।

जब लक्ष्मण को बाण लगा था।

तुने पहाड़ उठाया पल भर मे आ 

जाओ मेरे किर्तन मे।

तुम्हें कैसे मनाऊ💐💐💐💐💐💐।

जब तेरी पूछ मे आग लगाई।

तुने लंका जलाई  पल भर मे आ 

जाओ मेरे किर्तन मे।

तुम्हें कैसे मनाऊ💐💐💐💐💐💐।

जब रावण संग हुई लड़ाई।

तुने रावण मरवाया पल भर मे आ 

जाओ मेरे किर्तन मे।

तुम्हें कैसे मनाऊ💐💐💐💐💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *