
मुझे अपना बना ले माँ अहसान तेरा होगा।
चरणों से लगाले माँ अहसान तेरा होगा।
मेरे मन के मन्दिर मे तस्वीर तुम्हारी है।
तेरे इन हाथो मे तकदीर हमारी है।
तकदीर बना दे माँ अहसान तेरा होगा।
मुझे अपना💐💐💐💐💐💐💐।
तुम देख रही हो माँ मै देख नहीं सकता।
माँ बेटे का परदा तो कभी हो हि नहीं सकता।
परदे को हटा दो माँ अहसान तेरा होगा।
मुझे अपना💐💐💐💐💐💐💐।
तुम अष्ट भुजी हो माँ तेरा रुप निराला है।
तेरे शीश मुकुट मैया गल मोतियन माला है।
अब दर्श दिखा दे माँ अहसान तेरा होगा।
मुझे अपना💐💐💐💐💐💐💐💐।
मै धुल का फूल हूँ माँ दूनिया मुझे ठुकराए।
मै गिरती सम्भलती माँ दरबार तेरे आई ।
चरणों से लगालो माँ अहसान तेरा होगा।
मुझे अपना💐💐💐💐💐💐💐💐।
तु ही है जगतजननी ओ शेरावाली माँ।
निर्बल का सहारा हो ओ शक्तिशाली माँ।
दुष्टों को संहारो माँ अहसान तेरा होगा।
मुझे अपना💐💐💐💐💐💐💐।
0 Comments