
मेरी शेरावाली माँ मैया जी मेरे घर आना।
मैया जी मेरे घर आना-2।
मेरी शेरावाली माँ💐💐💐💐💐💐💐।
चंदन की चौकी पे आसन लगाया।
फूलों की कलियों से उसको सजाया।
है तेरा इंतजार मैया जी मेरे घर आना।
मैया जी मेरे घर आना-2।
मेरी शेरावाली माँ💐💐💐💐💐💐💐।
मैया तेरे पैर मेरे घर पड़ जाऐंगे।
तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ जाएगा।
एकबार बनके मेहमान मैया जी मेरे घर आना।
मैया जी मेरे घर आना-2।
मेरी शेरावाली माँ💐💐💐💐💐💐💐।
मैया जब आऐगी तो भजन सुनाऐंगे।
ढोलक चिमटा और तालियां बजाऐंगे।
यही है हमारी पहचान मैया जी मेरे घर आना।
मैया जी मेरे घर आना-2।
मेरी शेरावाली माँ💐💐💐💐💐💐💐।
आज सारी रात मैया जागरण करेंगे।
ज्योत जलेगी और बाटुंगी मिठाई।
कर दो हमारा बेड़ा पार मैया जी मेरे घर आना।
मैया जी मेरे घर आना-2।
मेरी शेरावाली माँ💐💐💐💐💐💐💐।
लाल चुनरिया माँ की लाई।
हलवा पूरी का भोग बनाया।
भोग लगाओ मेरी माँ मैया जी मेरे घर आना।
मैया जी मेरे घर आना-2।
मेरी शेरावाली माँ💐💐💐💐💐💐💐।
धजा नारियल पान सुपारी।
मैया जी को भेट चढाई।
अब तो दर्श दिखाओ मैया जी मेरे घर आना।
मैया जी मेरे घर आना-2।
मेरी शेरावाली माँ💐💐💐💐💐💐💐।
0 Comments