मंदिर है काली का  परदा है जाली का।

पर्दा हटा लो मेरी मां मैं दर्शन करने आई ।

हाथों मे लोटा है लोटे मे गंगाजल।

चरण धुला लो मेरी माँ मै चरण धुलाने आई।

मन्दिर है काली💐💐💐💐💐💐💐💐।

हाथों मे थाली है केसर रोली है।

तिलक लगालो मेरी माँ मै तिलक लगाने आई।

मन्दिर है काली💐💐💐💐💐💐💐💐।

हाथों में टीका है हाथों में बिंदिया है ।

माला पहन लो माँ मै माला पहनाने आई।

मन्दिर है काली💐💐💐💐💐💐💐💐।

हाथों में चूड़ियां हैं हाथों में कंगना है।

मेहंदी लगा लो मेरी मां मैं मेंहदी लगाने आई।

मन्दिर है काली💐💐💐💐💐💐💐💐।

हाथों में पायल है हाथों में बिछुआ है ।

महावर लगा लो मेरी मां मैं महावर लगाने आई।

मन्दिर है काली💐💐💐💐💐💐💐💐।

हाथों में लंहगा है हाथों में साड़ी में है ।

चुनरी ओढ़ लो मां मैं चुनरी ऊढाने आई ।

मन्दिर है काली💐💐💐💐💐💐💐💐।

हाथों में थाली है थाली में हलवा है।

भोग लगा लो मेरी मां मैं भोग लगाने आई ।

मन्दिर है काली💐💐💐💐💐💐8💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *