
मै दासी बन जाऊंगी मनमोहन मुरली वाले की ।
जो मै होती मोर मुकुटिया मोहन मुरली वाले की ।माथे पे लगी रहती मनमोहन मुरली वाले के।
मै दासी बन जाऊंगी………।
जो मै होती मुख की मुरलिया मोहन मुरली वाले की।होठो से लगी रहती मनमोहन मुरली वाले के।
मै दासी……….. ।
जो मै होती मोतियन माला मोहन मुरली वाले की ।मै गले पड़ी रहती मनमोहन मुरली वाले के।
मै दासी ……………….।
जो मै होती पैरों कि पायल मोहन मुरली वाले की। चरणों मे पड़ी रहती मनमोहन मुरली वाले के।
मै दासी ………………….।
जो मै होती पिला पिताम्बर मोहन मुरली वाले की ।अंगों से लगी रहती मन मोहन मुरली वाले के।
मै दासी …………………..।
जो मै होती राधा रानी मोहन मुरली वाले की। ह्रदय मे बसी रहती मनमोहन मुरली वाले के ।
मै दासी………………।
जो मै होती मीराबाई मोहन मुरली वाले की । मन्दिर मे पड़ी रहती मनमोहन मुरली वाले के ।
मै दासी………………।
0 Comments