हमको तो लूट लिया काले ने।

 काले ने मुरली वाले ने।

द्रोपदी ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आए ।

दौड़े दौड़े आए श्याम भागे भागे आए ।

साड़ी का बहाना किया काले ने ।

काले ने मुरली वाले ने।

हमको तो लुट💐💐💐💐💐💐।

मीरा ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आए ।

दौड़े दौड़े आए श्याम भागे भागे आए।

जहर का बहाना लिया काले ने।

काले ने मुरली वाले ने।

हमको तो लुट💐💐💐💐💐💐।

नरसी ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आए ।

दौड़े दौड़े आए श्याम भागे भागे आए।

भात का बहाना लिया काले ने।

काले ने मुरली वाले ने।

हमको तो लुट💐💐💐💐💐💐💐।

प्रहलाद ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आए ।

दौड़े दौड़े आए श्याम भागे भागे आए।

खम्भे का बहाना लिया काले ने।

काले ने मुरली वाले ने।

हमको को तो💐💐💐💐💐💐💐।

सुदामा ने बुलाया श्याम दौड़ा दौड़ा आया।

दौड़ा दौड़ा आया श्याम भागा भागा आया।

चावल का बहाना लिया काले ने।

काले ने मुरली वाले ने।

हमको को तो💐💐💐💐💐💐💐।

गोपियों ने बुलाया श्याम दौड़ा दौड़ा आया।

दौड़ा दौड़ा आया श्याम भागा भागा आया।

रास का बहाना लिया काले ने।

काले ने मुरली वाले ने।

हमको को तो💐💐💐💐💐💐💐।

भक्तों ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आए ।

दौड़े दौड़े आए श्याम भागे भागे आए ।

कीर्तन का बहाना लिया काले ने।

काले ने मुरली वाले ने


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *