बाकेबिहारी तुझे देख के मेरे नैना उलझ गए।

नैना उलझ गए नैना उलझ गए।

बाकेबिहारी तुझे देख💐💐💐💐💐💐।

जब मै जाऊं पनिया भरन को।

पनिया भरन को-2।

सखियों के संग तुझे देख के मेरे नैना उलझ गए।

बाकेबिहारी तुझे देख💐💐💐💐💐💐।

जब मै जाऊं यमुना नाहने।

यमुना नाहने को-2।

चीर चुराते तुझे देख के मेरे नैना उलझ गए।

बाकेबिहारी तुझे देख💐💐💐💐💐💐।

जब मै जाऊं दहिया बेचने।

दहिया बेचने को-2।

माखन चुराते तुझे देख के मेरे नैना उलझ गए।

बाकेबिहारी तुझे देख💐💐💐💐💐💐।

जब मै जाऊं पूजा करन को।

पूजा करन को-2।

राधा के संग तुझे देख के मेरे नैना उलझ गए।

बाकेबिहारी तुझे देख💐💐💐💐💐💐।

जब मै जाऊं घुमने को।

घुमन को जाऊ-2।

रास रचाते तुझे देख के मेरे नैना उलझ गए।

बाकेबिहारी तुझे देख💐💐💐💐💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *