
आ जाओ मेरी मैया तुझे तेरे भक्त बुलाते है।
तेरी चौकी सजाते है और आसन भी लगाते है।
तुम आन विराजो माँ तुझे तेरे भक्त बुलाते है।
आ जाओ💐💐💐💐💐💐💐💐।
तेरी ज्योत जगाकर माँ तुझे फल फुल चढ़ाते है।
तेरा किर्तन करके माँ तुझे तेरे भक्त रिझाते है।
आ जाओ💐💐💐💐💐💐💐💐।
माँ पान सुपारी से तुझे अरदास लगाते है।
दुख दूर करो मैया तुझे तेरे बुलाते है।
आ जाओ💐💐💐💐💐💐💐।
इस जालिम जमाने ने मुझे माँ बहुत सताया है।
आखों से बहे आसुँ मैया जी फरियाद सुनाती हूँ।
आ जाओ💐💐💐💐💐💐💐।
घरबार नहीं मैया मुझे सबने ठुकराया है।
चौखट पे तेरी मैया जी अब आन पड़ी हूँ मै।
सीने से लगाले माँ मेरा अब कोई नहीं जग में।
मैया ने पसारी बाहँ मुझे आचँल मे छुपाया है।
आ जाओ💐💐💐💐💐💐💐।
0 Comments