
मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते मे।
मैया के जगराते मे ब्रह्मा जी आए।
ब्रह्मा जी आए संग ब्रह्माणी को लाए।
मिल गया वेदों का ज्ञान मैया के जगराते मे।
मुझे ले चलिए💐💐💐💐💐💐💐💐।
मैया के जगराते मे विष्णु जी आए।
विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए।
मिल गया बैकुण्ठ धाम मैया के जगराते मे।
मुझे ले चलिए💐💐💐💐💐💐💐💐।
मैया के जगराते मे शंकर जी आए ।
शंकर जी आए संग गौरा जी को लाए।
मिल गया कैलाश धाम मैया के जगराते मे।
मुझे ले चलिए💐💐💐💐💐💐💐💐।
मैया के जगराते मे राम जी भी आए।
राम जी भी आए संग सीता जी को लाए।
मिल गया अयोध्या धाम मैया के जगराते मे।
मुझे ले चलिए💐💐💐💐💐💐💐💐।
मैया के जगराते मे कान्हा जी आए।
कान्हा जी आए संग राधा जी को लाए।
मिल गया वृन्दावन धाम मैया के जगराते मे।
मुझे ले चलिए💐💐💐💐💐💐💐💐।
मैया के जगराते मे गणपति जी आए।
गणपति जी आए संग रिद्धि सिद्धि लाए।
मेरे बन गए सारे काम मैया के जगराते मे।
मुझे ले चलिए💐💐💐💐💐💐💐💐।
0 Comments