
राम जी के मन्दिर मे हनुमान नाचे रे
मिठी मिठी तालियां भगतो की बाजे रे।
राम जी के मन्दिर मे जयकारे लागे रे
मिठी मिठी तालियां भगतो की बाजे रे।
हनुमत को देखने ब्रह्मा जी आए।
ब्रह्मा जी आए संग विष्णु जी को लाए।
ब्रह्मा और विष्णु के संग लक्ष्मी नाचे रे
मिठी मिठी तालियां भगतो की बाजे रे।
राम जी के💐💐💐💐💐💐💐💐।
हनुमत को देखने राम जी आए।
राम जी आए संग लक्ष्मण जी को लाए।
राम और लक्ष्मण के संग सीता नाचे रे
मिठी मिठी तालियां भगतो की बाजे रे।
राम जी के💐💐💐💐💐💐💐💐।
हनुमत को देखने भोले जी आए।
भोले जी आए संग गणपत जी को लाए।
भोले और गणपत संग गौरा नाचे रे
मिठी मिठी तालियां भगतो की बाजे रे।
राम जी के💐💐💐💐💐💐💐💐।
हनुमत को देखने कान्हा जी आए।
कान्हा जी आए संग दाऊ जी को लाए।
कान्हा और दाऊ संग राधा नाचे रे
मिठी मिठी तालियां भगतो की बाजे रे।
राम जी के💐💐💐💐💐💐💐💐।
हनुमत को देखने संत ऋषि आए।
संत ऋषि आए संग मुनियों को लाए।
किर्तन मे भगतो की ताली बाजे रे
मिठी मिठी तालियां भगतो की बाजे रे।
राम जी के💐💐💐💐💐💐💐💐।
0 Comments