एक दिन मेरे घर आना मेरी शेरावाली मैया।

शेरावाली मैया पहाड़ों वाली मैया।

एक दिन मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐💐।

देख मैंने तेरे लिए आसन लगाया।

आसन लगाया मैया फूलों से सजाया।

आकर उसपे विराजो मेरी शेरावाली मैया।

एक दिन मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।

देख मैंया तेरे लिए साड़ी ले आई।

साड़ी ले आई मैया चुनरी ले आई।

आकर ओढ दिखा जा मेरी शेरावाली मैया।

एक दिन मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।

देख मैंने तेरे लिए हलवा बनाया।

हलवा बनाया मैया पूरी बनाई।

आकर भोग लगा जा मेरी शेरावाली मैया।

एक दिन मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।

देख मैंने तेरे लिए नारियल मंगाया।

नारियल मंगाया मैया धज मंगाई।

आकर भेट तु ले जा मेरी शेरावाली मैया।

एक दिन मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।

देख मैंने तेरे लिए भगत बुलाए।

भगत बुलाए मैया किर्तन कराया।

आकर दर्श दिखा जा मेरी शेरावाली मैया।

एक दिन मेरे💐💐💐💐💐💐💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *