मेहर कर दे मेरी भवानी भर मेरे भण्डारे माँ।

गिरती पड़ती आ गई हूँ मै तेरे दरबार माँ।

सारे जग को छान मारा कोई ना मेरा बन सका।दर तेरे 

पर आ गई हूँ पाने को दिदार माँ।

मेहर कर💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐।

चिन्तपूर्णी चिन्ता हर दो करके अपनी मेहर माँ।मेरी बारी 

ओ भवानी क्यों लगाई देर माँ।दर तेरे पर आ गई हूँ पाने

को दिदार माँ।

मेहर कर💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐।

तेरी ज्योति के दिवाने तेरे चरणों को चूमते।माँ के भेंटें ओ 

भवानी मस्ती के महा झुमते।

मेहर कर💐💐💐💐💐💐💐💐💐।

तेरी कृपा के बिना ना काम मेरा बन सकता है।जगती ज्योति

तेरी मैया हो रही जय-जयकार माँ।

मेहर कर💐💐💐💐💐💐💐💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *