तुम काली हो कल्याणी हो  माँ जहाँ जहाँ देखु तेरी योगमाया ।

हमनें ब्रह्मा के संग ब्रह्माणी देखी ।

हमने विष्णु के संग लक्ष्मी देखी ।

शिवशंकर कि तुम गौरारानी हो माँ जहाँ जहाँ  देखु  तेरी योगमाया ।तुम काली💐💐💐💐💐।

हमनें रामा के संग सीता देखी ।

हमनें लक्ष्मण के संग उर्मिला देखी ।

राजा दशरथ की तुम बहुरानी हो माँ जहाँ जहाँ देखु तेरी योगमाया।तुम काली💐💐💐💐💐💐।

हमनें गिरिधर के संग मीरा देखी ।

हमनें श्याम के संग रुकमणि देखी ।

प्यारे मोहन की तुम राधा रानी हो माँ जहाँ जहाँ देखु तेरी योगमाया।तुम काली💐💐💐💐💐💐।

हमनें हनुमत के संग भैरों देखा।

हमनें मैया के संग लांगुर देखा ।

सारे भक्तों की तुम रखवाले हो माँ जहाँ जहाँ देखु तेरी योगमाया ।

तुम काली 💐💐💐💐💐💐💐💐।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *